स्कूल बस हादसाः प्रिंसिपल सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चालक के नशे में होने की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 07:43 PM (IST)

महेंद्रगढ़ः जिले में कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से अब तक आठ बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

PunjabKesari

वहीं मामले में उस स्कूल के प्रिंसिपल दीप्ति सेक्रेटरी होशियार सिंह सहित तीन लोगों को पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर धर्मेंद्र जो कथित तौर पर नशे में था और पेड़ से टकराने से ठीक पहले बस से बाहर कूद गया था उसको और स्कूल चलाने वाले ट्रस्ट के सचिव को हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर के मेडिकल में हादसे के वक्त नशे में होने की पुष्टि हुई है।

PunjabKesari

एक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए चौदह छात्रों को छुट्टी दे दी गई है, लेकिन तीन की हालत गंभीर है। वहीं बता दें कि हादसे में मरने वाले स्कूली बच्चों में एक ही गांव के चार बच्चे थे इनमे से दो सगे भाई थे।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static