नकली नोटों के साथ धरे गए जीजा-साला, सिरसा के बाजार में चलाने की कर रहे थे कोशिश

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 03:22 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): जिला पुलिस ने नकली करंसी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 200-200 रूपए के 255 नकली नोट बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली नोट कहां से आए और इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।

 

PunjabKesari

 

पंजाब के पटियाला से आए थे आरोपी, 51 हजार हुए बरामद

 

जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पंजाब के पटियाला से तीन आरोपी नकली नोट लेकर सिरसा पहुंचे थे। इनका मकसद था कि इन रुपयों को सिरसा के बाजार में चला दिया जाए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को शहर की ऑटो मार्किट से 51 हजार रूपए के नकले नोटों के साथ काबू किया है। आरोपियों के पास 200-200 के नोटों के रूपए में हजारों रूपए थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो आपस में जीजा-साला हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि इस मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static