एक ही परिवार के 3 बच्चे लापता, देर शाम इस काम से गए थे बाजार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:47 PM (IST)

रोहतक : सांपला थाना क्षेत्र से रविवार शाम को एक ही परिवार के 3 बच्चे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। देर रात तक बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया। लापता बच्चों की पहचान 11 वर्षीय सोनम, 6 वर्षीय अंकुश और 4 वर्षीय कार्तिक के रूप में हुई है।
बिहार के नालंदा निवासी बिजेंद्र ने सांपला थाने में दर्ज कराई FIR में बताया कि वह पिछले 2 साल से परिवार के साथ सांपला स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम कर रहा है। रविवार शाम करीब 5 बजे तीनों बच्चे बाजार में सामान लेने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में बच्चों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से भी बच्चों की जानकारी देने की अपील की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)