दिन भर आग बुझाने के लिए दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोमवार को दिनभर दमकल की गाड़ियां शहर में आग बुझाने के लिए दौड़ती रही। तीन घटनाएं ऐसी सामने आई जिसमें आग की लपटें काफी उंची दिखाई दी। गनीमत यह रही कि इन घटनाओं में किसी की जान नहीं गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह एक घटना सेक्टर-44 में हुई। यहां पॉलिसी बाजार के पास एक रिफ्रेशमेंट शॉप में आग लग गई। प्लॉट नंबर 127 के सामने जिस वक्त यहां आग लगी उस वक्त कई लोग चाय पीने के लिए आए हुए थे। अधिकारियों की मानें तो इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। हालांकि आग लगने के कारण यहां पता नहीं लग पाए हैं।
वहीं, शाम को एक के बाद एक दो घटनाएं हुई। केएमपी पर पचगांव टोल प्लाजा के निकट एक ट्रक में अचानक आग लग गई। यह आग ट्रक में पीछे रखे सामान में लगी। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पाया। समय रहते ट्रक से ड्राइवर और कंडक्टर उतर गए थे अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं, एक अन्य घटना सेक्टर-9ए में हुई। यहां मकान नंबर 1096 में अचानक आग लग गई। यहां घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि समय पर पहुंची दमकल विभाग ने एक स्कूटी को जलने से बचा लिया अन्यथा स्कूटी में मौजूद पेट्रोल के कारण आग और अधिक भड़क सकती थी। फिलहाल इन सभी घटनाओं में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।