शादी का झांसा देकर तीन युवतियों से रेप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शादी का झांसा देकर युवतियों से रेप करने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि तीनों ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पहला मामला सदर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने उससे दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने दो जून 2025 को उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) और 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर नंबर 643, दिनांक 22 सितंबर 2025 को दर्ज की है।
वहीं, सेक्टर 40 थाना पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। इसी झांसे में आकर उसने एक जनवरी से एक जुलाई 2025 के बीच साउथ सिटी एक मकान में उसके साथ यौन संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सोमवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया है।
तीसरा मामला भी सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली की रहने वाली युवती ने बताया कि रोहतक के रहने वाले युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। इसी झांसे में आकर वह 10 जून को सेक्टर 38 इस्लामपुर के एक गेस्ट हाउस में आरोपी से मिली। आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी पर अमानत में खयानत करने का आरोप भी लगाया है। शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) और 64(1) के तहत मामला दर्ज किया है।