पुलिस को मिली कामयाबी: अगवा की गई तीनों बच्चियां ढूंढ निकाली, आरोपी महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 02:53 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): पंचकूला में पुलिस ने तीन बच्चियों का अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से तीनों मासूम बच्चियों को भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कुछ दिन पहले बच्चियों का अपहरण करते हुए का सीसीटीवी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला का वीडियो और फोटो वायरल किया था साथ ही जानकारी देने पर इनाम भी घोषित किया गया था।

PunjabKesari, haryana

आरोपी महिला ने इन बच्चियों को सेक्टर-6 के एक पार्क से अपहरण किया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस की कोशिश रंग लाई और तीनों बच्चियों को सही सलामत नाडा साहिब के पास से बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान प्रीती के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static