दो दिन में 3 लाख 34 हजार 223 बच्चों ने गटकी पोलियो खुराक

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिले में रविवार से आरंभ हुआ तीन दिवसीय सब-नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (एसएनआईडी) पोलियो अभियान सोमवार को भी जारी रहा। जिले में जारी अभियान के तहत पहले दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए 1673 बूथों व घर घर जाकर शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के 3,34,223 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा चुकी है। जबकि 14 अक्टूबर को भी स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को यह दवा पिलाएंगे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

डीसी अजय कुमार ने बताया कि यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मेहनत और जागरूकता के कारण भारत तथा हरियाणा पोलियो मुक्त राज्य बने हुए हैं, लेकिन विश्व के कुछ हिस्सों में अब भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष के सभी पात्र बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दी जानी चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस जन-आंदोलन में भाग लेकर अपने तथा अपने परिचितों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स अवश्य पिलाएं, ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि जिले में 3 लाख 97 हजार 265 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1673 बूथों, 49 ट्रांजिट टीमों और 147 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।उन्होंने बताया कि विभाग के 5137 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बूथों के अलावा घर-घर जाकर भी बच्चों को दवा पिलाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रहेगा । साथ ही चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी टीमों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static