खाकी पर फिर लगा दाग : रिश्वत न देने पर तीन पुलिसकर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:11 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा की रक्षक पुलिस एक बार फिर भक्षक बनती नजर आई है। दरअसल, जींद में बीच सड़क पर एक नौजवान को 3 पुलिस वालों द्वारा बेहरहमी से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वाले युवक को बेरहमी से डंडों से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में पुलिस वाले युवक को मारते हुए डायल 112 के व्हीकल में जबरदस्ती डालने की कोशिश करते भी दिखाई दे रहे हैं। युवक जोर जोर से बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है लेकिन खाकी की आड़ में पुलिस वाले अपने वर्दी का रौब झाड़ रहे हैं। युवक की आवाज सुनकर सड़क से गुजर रहे एक अन्य युवक ने ये वीडियो बनाई। इसी युवक ने बीच-बचाव कर नौजवान को पुलिस के चुंगल से छुड़ाया।
युवक के परिजनों के अनुसार मनजीत पिक अप गाड़ी में जींद से सोनीपत की तरफ जा रहा था। पुलिस वालों ने गाड़ी रोककर मनजीत से 2000 रूपये मांगे। मनजीत के रूपये देने से मना करने पर पुलिस वालों ने उसे गाड़ी से उतार कर बुरी तरह मारा। पुलिस इस मामले में अभी तक कैमरे पर बोलने से मना कर रही है। पुलिस ने मौखिक रूप से बताया है कि डायल 112 पर लगे एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है व एक एसपीओ व कौशल रोजगार के तहत लगे ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)