BJP Office Fire: नारनौद हल्के के गांव में 3 युवकों ने BJP कार्यालय में लगाई आग, 1 युवक की मुश्किल से बची जान
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 08:32 AM (IST)
नारनौंद (हरकेश जागड़ा) : नारनौंद हल्के के गांव कापड़ों में मंगलवार देर रात तीन युवकों ने बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी। एक युवक की मुश्किल से जान बची। नारनौद पुलिस ने मामला दर्ज किया। नारनौद थाना पुलिस ने गांव कापड़ों निवासी अनूप, मनीष, व अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव कापड़ों का रहने वाला है, 8 अक्टूबर की रात करीब 10:45 पर कापड़ों गांव के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी गई। इस दौरान दुकान में कापड़ों निवासी जॉनी सोया हुआ था। आग लगने के कारण दुकान में उठे धुएं से जब उसका दम घुटने लगा तो उसकी आंख खुली और उसने भगाने का प्रयास किया लेकिन दुकान का शटर बंद था। उसके बाद उसने हमारी टीम के युवाओं को फोन किया और घटना की जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई व अंदर फंसे युवक जॉनी को दुकान से बाहर निकाला। गांव को कापड़ों निवासी जॉनी ने बताया कि यदि उसकी आंख नहीं खुलती तो वह अंदर ही जिंदा जल सकता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)