ठगों ने इलेक्ट्रिकल फोरमैन के खाते में 6 हजार डाल इंस्टॉल करवाई एनीडेस्क ऐप, फिर खाता किया खाली

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 02:02 PM (IST)

पानीपत : आए दिन साइबर ठगों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे है जहां पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी के रहने वाले इलेक्ट्रिकल फोरमैन साइबर ठगों  का शिकार हो गया। ठगों ने हीरो रुपीज लोन कर्मचारी बनकर ठगी की है। ठगों ने खाते से 1.43 लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि वह वधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके बैंक अकाउंट में 6 जनवरी 2023 को 3600 रुपए हीरो रुपीज लोन की तरफ से आए। जिसके बाद उसे कॉल आई और 6041 रुपए भरने को कहा। विजय ने उक्त राशि भर दी। इसके बाद 9 जनवरी 2023 की रात 2500 रुपए फिर उसके खाते में क्रेडिट हो गए। 10 जनवरी को हीरो रुपीज लोन कस्टमर केयर नंबर तलाश कर विजय ने कॉल की। जिनके कहे अनुसार विजय ने 2500 रुपए की पेमेंट कर दी। इसके बाद कस्टमर केयर नंबर वालों ने लोन क्लोज करने की बात कह कर एनीडेस्क ऐप इंस्टॉल करवाई। जिसे डाउनलोड करते ही उसके पास कुछ कोड आए। कोड आने के बाद तीन बार में उसके खाते से कुल 1 लाख 43 हजार 839 रुपए कच गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static