पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर ठगों ने करवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी, ठगे 1.27 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 01:15 PM (IST)

रेवाड़ी : आए दिन ठग नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है जहां रेवाड़ी जिले में पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर पेट्रोल पंप के कैशियर से साइबर ठगों ने 1.27 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उन खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें उसकी रकम भेजी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

टेलीग्राम एप पर आया था पार्ट टाइम जॉब का ऑफर

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास 30 सितंबर को टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था। यह ऑफर दक्षा शेनॉय की आईडी से भेजा गया था। उसने पार्ट टाइम जॉब में रुचि दिखाई और उससे चैट होने लगी। शातिर ने 30 सितंबर को उसके खाते में 800 रुपये डालकर उसे कंपनी ज्वाइन कराई। इसके बाद वह उससे टास्क खिलवाने लगे। उससे 2 अक्तूबर को 10 हजार रुपये एक खाते में डलवाए गए, जिसके बदले उसके खाते में 10083 रुपये भेज दिए गए। उसे विश्वास में लेते हुए दो बार 5 हजार रुपये और 24814 रुपये डलवाए। बदले में उसके खाते में 44690 रुपये डाल दिए गए। दीपेंद्र ने बताया कि इसके बाद वह उनके झांसे में आकर जाल में फंसता चला गया। शातिरों ने उससे एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में 1.27 करोड़ रुपये डलवा लिए। इसके बाद में उसे पता चला कि यह कंपनी पहले भी कई लोगों को मोटा चूना लगा चुकी है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static