ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ दुकानदार, ओटीपी पूछे बिना खाते से 20 हजार रुपए उड़ा ले गए ठग

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 08:32 PM (IST)

गोहाना(सुनिल): पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन ठगी को लेकर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान के बावजूद ऐसे मामले कम नहीं हो रहे हैं। गोहाना के मेन बाजार में गारमेंट्स का काम करने वाले एक दुकानदार के साथ भी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। दुकानदार ने बताया कि किसी को भी पेटीएम या बैंक खाते की जानकारी देने के बावजूद उनके खाते से ठगों ने 20 हजार रुपए निकल लिए। दुकानदार को इसका पता तब चला जब उनके पास दो अलग-अलग बैंक खातों से रुपए निकलने का मैसेज आया। इसके बाद दुकानदार ने बैंक पहुंचकर इसकी जानकारी दी।

 

दुकानदार प्रदीप ने बताया कि वह अपनी दुकान पर ही मौजूद था। उसी समय उसके मोबाइल पर उनके बैंक खाते से दस हजार रुपए निकलने का फोन आया। जब वह बैंक पहुंचा तो उस समय बैंक कर्मियों ने लंच टाइम होने की बात कह कर कुछ समय बाद बैंक आने को कहा। कुछ ही देर के बाद उसके पास एक और मैसेज आया, जिसमें दूसरे बैंक खाते से 9900 रुपए निकलने का दूसरा मैसेज आया। दुकानदार का कहना है कि उसने किसी को न तो कोई पासवर्ड बताया और न ही वो कोई पेमेंट ऐप इस्तेमाल करता है। इसके बावजूद ठगों ने उसके खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। दुकानदार ने कहा कि लंच ब्रेक का हवाला देकर उसे वापस भेजने वाले बैंक कर्मी अगर पहले ही उसके खाते बंद कर देते तो शायद उसके 10 हजार रुपए बच सकते। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static