ट्रैफिक नियमों की उलंघना करने वालों पर कसा शिकंजा, वाहनों के काटे 6 लाख रूपए के चालान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 05:48 PM (IST)

टोहाना(सुशील)- कोरोना महामारी को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार विभिन्न मार्गों पर चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाते हुए पिछले एक सप्ताह में 6 लाख से अधिक के चालान किए है। पुलिस ने इस दौरान दर्जन भर से अधिक वाहनों का इंपाउंड भी किया है।

जानकारी अनुसार जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एसआई बसाऊ राम के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चालकों के चालान किए गए जिसमें से एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चालकों के पास कागजात न मिलने पर इंपाउंड किया गया है। पुलिस द्वारा बार-बार कोरोना महामारी के चलते लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। उसके बावजूद भी कई मनचले युवक बिना कागजात बाइकों को लेकर सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं। इसलिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इन लोगों के चालान काटे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static