Sonipat: स्कूल में बच्चे से हटवाया टीका और कलावा, भड़के हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:01 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव बागडू में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के हाथ से कलावा काटने और तिलक मिटाने का मामला सामने आया हैं। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने सदर थाने में पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया है। वहीं बच्चे के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में छात्र के हाथ से कलावा काटकर और माथे से तिलक हटाने को कहा गया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव बागडू स्थित होली क्रॉस स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र स्कूल में हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगा कर आया था। परिजनों ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए बताया कि बच्चे के स्कूल में पहुंचने पर उसके हाथ से कलवा काट दिया गया और माथे से तिलक मिटा दिया गया। स्कूल से वापस आकर छात्र ने यह सारी घटना अपने घर वालों को बताई। 

PunjabKesari

इसके बाद परिजनों ने सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी, जब मामले में कोई ठोस कारवाई नहीं हुई तो आज हिंदू संगठनों समेत सदर थाना में पहुंचकर रोष जताया और कहा कि मामले में ठोस कारवाई की जाए। वहीं परिजनों कहना है कि बच्चों के हाथ से कलवा काटकर और माथे से तिलक मिटाकर कहा गया कि इसके साथ कुत्ते जैसा व्यवहार किया जाए।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static