टिकैत की बेटी ने कृषि बिलों के विरोध में ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 12:18 PM (IST)

सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए 3 कृषि बिलों के विरोध में किसानों के आंदोलन को न केवल देश के सभी राज्यों में बल्कि पूरी दुनिया में समर्थन मिल रहा है। तीनों काले बिलों के खिलाफ सिरसा के गांव शेरपुरा निवासी संजीव सिंवर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी ऑस्ट्रेलिया में किसानों के समर्थन में तीनों काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर संजीव सिंवर के बड़े भाई संदीप सिंवर शेरपुरा ने भी किसान आंदोलन में दिल्ली में 2 माह से डेरा डाला हुआ है। रविवार को संजीव सिंवर के साथ ऑस्ट्रेलिया में किसान नेता राकेश टिकैत की बेटी ज्योति टिकैत भी प्रदर्शन के लिए पहुंचीं और जनसंपर्क अभियान भी चलाया। दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की पौत्री ज्योति भी अपने दादा और पिता की राह पर चलते हुए किसानों के हितों के लिए लडऩे के लिए मैदान में आई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static