बसपा को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए करतार सिंह भड़ाना, यूपी से भी रह चुके हैं विधायक

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी विधायक रह चुके करतार सिंह भड़ाना शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की। करतार चार बार सांसद और हरियाणा में मंत्री रह चुके अवतार सिंह भड़ाना के भाई हैं।

 करतार ने मुरैना सीट से केंद्रीय में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार मिली थी। इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले करतार सिंह भड़ाना बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये थे और पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश की श्योपुर-मुरैना से उम्मीदवार भी बनाया था।

उत्तर प्रदेश में करतार साल 2012 में अजित सिंह की पार्टी राष्ट्री लोकदल से मुजफ्फरगर के खतौली क्षेत्र के विधायक चुने गये थे। इसके बाद 2017 में राष्ट्रीय लोकदल ने उन्हें बागपत से उतारा था लेकिन वे चुनाव हार गये। करतार समाजवादी पार्टी से भी चुनाव लड़ चुके हैं।यही नहीं, करतार 1996 और साल 200 में हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक रहे हैं। करतार 1996 में हरियाणा विकास पार्टी और फिर 2000 में इंडियन नेशनल लोकदल से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static