Tohana: डेंगू के 4 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने किया कॉलोनी का सर्वे

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 06:46 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर में डेंगू ने दस्तक दे दी है जिसके तहत शनिवार को चार डेंगू पॉजटिव मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार शहर की गुप्ता कॉलोनी, मॉडल टाउन, वार्ड 7 व वार्ड 12 से चार डेंगू पॉजटिव मामले सामने आए है। 

एसएमओ डॉ. कुणाल वर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर रमेश कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विकास कुमार व दीक्षित की टीम ने उक्त कॉलोनियों में पहुंचकर आस-पास के 252 घरों का सर्वे किया गया जहां कोई बुखार का मामला नहीं मिला। विभाग की टीम ने कॉलोनियों के घरों में सर्वे के दौरान छह जगहों पर डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त कॉलोनियों में फोगिंग के लिए नगर परिषद को निर्देश जारी कर दिए है।

एसएमओ डॉ. कुणाल ने बताया कि डेंगू के चार पॉजटिव मामले सामने आए है। उक्त कॉलोनियों का सर्वे किया गया है तथा लोगों को जागरूक भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड भी बनाए गए है और बीमारी से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static