Tohana: दुकान में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान, सरकार से की मुआवजे की मांग

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 08:00 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना कस्बे के चंदड़ कलां में किरयाने की दुकान में देर रात भयंकर आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। 

इस आग में दुकान में रखे पंखे, फ्रिज, फर्नीचर सहित किराने का सामान जलकर नष्ट हो गया। इस आग के चलते करीबन 15 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जिसके चलते परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार का गुजारा कर सकें। 

PunjabKesari

अजय कुमार ने बताया कि उसके भाई रविन्द्र कुमार द्वारा गांव के करीबन 7 साल से किराने की दुकान की हुई है। रोजाना की तरह दुकान बंद करके गए थे लेकिन रात को करीबन 3 बजे दुकान के पड़ोसियों ने फोन पर आग की सूचना दी। उन्होनें मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस आग में करीबन 15 लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static