Tohana: नहर में 2 शव मिलने से सनसनी, हाथ पर पंजाबी में लिखा है ये शब्द

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 04:43 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के बलियावाला हेड के पास सिरसा ब्रांच नहर में शुक्रवार दोपहर 2 अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने शवों को देखा तो, तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सहारा रेस्क्यू टीम और राहगीरों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

समाजसेवी नवजोत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में सहारा टीम के सदस्य मोलू कुमार, बंटी बागड़ी व अन्य सेवादार मौके पर पहुंचे। नहर में छालों के बीच फंसे दोनों नग्न शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। नवजोत ने बताया कि पहला शव करीब 50 वर्षीय पुरुष का है, जिसके मुंह पर सफेद दाढ़ी है। यह शव 7-8 दिन पुराना लग रहा है। वहीं दूसरा शव करीब 35 वर्षीय पुरुष का है जिसके दाहिने हाथ पर ओंकार और अंग्रेजी में पंछी लिखा हुआ है। यह 15-20 पुराना शव नजर आ रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्जरी में रखवा दिया है ताकि इनकी पहचान की जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static