Tohana: सरकारी ITI परिसर में घुसा सांप, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 07:23 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना रेलवे रोड स्थित सरकारी आईटीआई परिसर में सांप घुस गया जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन्य जीव दल की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ा। वहीं सांप के पकड़े जाने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली।
नवजोत सिंह ढिल्लो ने बताया कि उन्हें दोपहर को सरकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य ने सूचना दी थी कि पानी पीने जा रहे विद्यार्थी ने बरसाती पाइप लाइन में सांप को घुसते हुए देखा। उन्होंने बताया कि सांप रैट स्नेक प्रजाति का है। सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया और बाद में सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सांप में जहर नहीं होता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)