टोहाना में निर्माणाधीन जलघर में काम करते समय धंसी मिट्टी, दबने से मजदूर की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 04:48 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): शहर के हिसार रोड पर बन रहे नए जल घर में काम करते समय मिट्टी धंस गई। इससे एक मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान टिब्बा बस्ती निवासी 26 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची शहर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है और मृतक के परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार शहर के हिसार रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। दोपहर के समय टिब्बा बस्ती निवासी 26 वर्षीय सोनू वहां पलंबर का कार्य कर रहा था कि अचानक मिट्टी का एक धड़ा उसके ऊपर गिर गया जिससे वह नीचे दब गया और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकल गया। बाहर निकालने के तुरंत बाद सोनू को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सोनू का मृत घोषित कर दिया। 

इस घटना को लेकर शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि जल घर में निर्माण कार्य चल रहा था जहां मृतक सोनू कार्य कर रहा था। अचानक मिट्टी धसने से वह मिट्टी के नीचे धंस गया और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयान के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static