Tokyo Olympic: विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में मुकाबला हारीं, अब कांस्य पर होगी नजरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 10:35 AM (IST)

डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आज 14वां दिन हैं। विश्व नंबर एक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट गुरुवार को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा कुश्ती के क्वाटर्र फाइनल में बुल्गारिया की वेनेसा कलाडजिंस्काया से हार गई। बुल्गारियन पहलवान ने शुरू से ही मुकाबले में आक्रामकता दिखाई और शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली। विनेश ने हालांकि वापसी करते हुए दो अंक लिए, लेकिन अंत में वेनेसा ने विनेश को हरा कर मुकाबला जीत लिया।

विनेश के पास अब रेपचेज राउंड में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने का मौका है, बशर्ते वेनेसा फाइनल राउंड में पहुंचे। विनेश ने इससे पहले आज सुबह प्री क्वाटर्र फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैट्ससन को 7-1 से हराया था। उनके अलावा अंशु मलिक आज महिला फ्रीस्टाइन 57 किग्रा वर्ग के रेपेचेज राउंड में हार कर भारत को कांस्य पदक दिलाने में विफल रहीं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static