यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब बिना रुके तेजी से दौड़ेगी ट्रेनें, अंबाला रेलवे स्टेशन पर होगा ये बड़ा काम

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 07:28 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: आए दिन न जाने कितने ही लोग रोज रेल से अपना सफर तय करते हैं। इसे देखते हुए रेलवे यात्रियों को जल्द बड़ी सौगात देने जा रहा है। सीधे तौर पर कहा जाए तो यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई ट्रेनें तो चलाई जा रही हैं, लेकिन इनके लिए ट्रैक की कमी होने से ट्रैफिक बढ़ गया है। ऐसे में उत्तर रेलवे अब नए ट्रैक बिछाने जा रहा है, जिसके लिए सर्वे शुरू हो चुका है।

रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग से डिप्टी चीफ इंजीनियर राजिंद्र गर्ग ने बताया कि दिल्ली से अंबाला तक अभी 2 ट्रैक हैं, यहां 2 और ट्रैक बिछाए जाएंगे। वहीं, अंबाला से जम्मू तक भी 2 ट्रैक हैं। यहां एक और ट्रैक बिछाया जाएगा। दिल्ली से अंबाला तक करीब 200 किलोमीटर और अंबाला से जम्मू तक करीब 400 किलोमीटर में ट्रैक बिछाए जाने हैं।

जानकारी के मुताबिक अंबाला से दिल्ली के बीच हर रोज 50 से ज्यादा ट्रेनें और अंबाला से जम्मू के बीच हर रोज 20 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। इन ट्रेनों में हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं। अभी तक बने ट्रैक एक अपलाइन के लिए और दूसरा डाउनलाइन के लिए था। नए ट्रैक को अपलाइन व डाउनलाइन दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static