दिल्ली पैरलल नहर में गिरी व्यापारी की कार, बाहर निकाला तो कार में फंसा मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 10:16 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : दिल्ली की तरफ जाने वाली पैरलल नहर मौत की नहर बनती जा रही है जहां पानीपत से दिल्ली जा रही नहर में एक के बाद एक हादसे हो रहे है। इसी कड़ी में फिर पानीपत में एक और हादसा हो गया जिसमें एक व्यापारी की कार नहर में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एक क्रेन को बुलाया और गाड़ी को बाहर निकलवाया तो व्यापारी का शव कार के अंदर ही फंसा मिला। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के हवाले किया।
बता दें कि बबैल रोड पर कपड़े की फैक्ट्री चलाने वाले राजेश अपनी बहन से मिलने नहर के साथ बाईपास वाले रास्ते से सोनीपत जा रहे थे। जैसे ही वो नारायणा गांव के पास पहुंचे तो उनकी कार नहर में गिर गई और वह बाहर नहीं निकल सके जिसके चलते उनकी नहर में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।