दिल्ली-पिलानी मार्ग पर रेलवे लाईन खराब होने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 04:52 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी के लोहारू फाटक से दिल्ली-पिलानी की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे लाईन खराब होने के कारण दूर-दराज आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है।

जाम की स्थिति को देख कर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए लोहारू से शहर के अंदर आने वाले भारी वाहनों को दादरी गेट रोड़ व तोशाम बाईपास की तरफ डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने का कार्य किया। 

बता दें कि भिवानी के लोहारू फाटक पर रेलवे लाईन में तकनीकी खराबी आने के कारण वहां रेलवे विभाग द्वारा लाईन को ऊंचा उठाने व ठीक करने का कार्य जारी है। जिसके चलते शहर की तरफ इस मार्ग से आने वाले भारी वाहनों के रास्ते डायवर्ट किए गए हैं।

इस बारे में ट्रैफिक एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे का लोहारू मार्ग पर सुधारीकरण के कार्य के चलते शहर के आने वाले वाहनों को दादरी गेट रोड़ व तोशाम बाईपास की तरफ डायवर्ट किया गया है, ताकि शहर में जाम की स्थिति न बनें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static