एक सप्ताह में पुलिस ने पकड़े 21 हजार वाहन चालक, 1.78 करोड़ का जुर्माना वसूला
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 05:11 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुडगांव में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 21 हजार से ज्यादा वाहनों को पुलिस ने साल 2026 के पहले सप्ताह में ही धर दबोचा है। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 1.78 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
ट्रैफिक डीसीपी राजेश मोहन ने बताया कि 5 जनवरी से 11 जनवरी तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुल 21,901 चालान किए गए। इनमें मैदानी स्तर पर किए गए 13,331 चालान शामिल है जिनमें रॉंग साइड ड्राइविंग 1907, रोड मार्किंग 829, पिलियन राइडर बिना हेलमेट 781, बिना सीट बेल्ट 1013, ड्राइवर बिना हेल्मेट 750, ड्रंकन ड्राइविंग 299, रॉंग पार्किंग 1148, डेंजरस यू-टर्न 356, ट्रिपल राइडिंग 200, ओवरस्पीड 156, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग 98, ध्वनि प्रदूषण 34, लेन चेंज 598 तथा कैमरों के माध्यम से 8570 चालान किए गए जिनमे नो एंट्री 5402, ओवरस्पीडिंग 1739, लेन चेंज 934, पिलियन राइडर बिना हेलमेट 101, ड्राइवर बिना सीट बेल्ट 150, प्रदूषण 109, ड्राइवर बिना हेलमेट 65, ट्रिपल राइडिंग 22 तथा फ्रंट पैसेंजर बिना सीट बेल्ट 48 चालान शामिल है। इस अवधि के दौरान मैदानी स्तर पर किए चालान से कुल 1 करोड़ 78 लाख 75 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सड़क अनुशासन बनाए रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा NH-48, द्वारका एक्सप्रेसवे तथा मुंबई एक्सप्रेसवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान NHAI कैमरों और ड्रोन तकनीक की सहायता से लेन चेंज और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्रवाई की गई। विशेष रूप से NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर लेन चेंज के 934 चालान किए गए, जो सड़क सुरक्षा और अनुशासन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम है।