29 मई तक बंद रहेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे पर ये अंडरपास, जानें वजह,
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 08:10 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए यह खबर अहम है। द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माण करने वाली एल एंड टी कंपनी द्वारा गुड़गांव में अंडरपास को मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक रूटों का उपयोग करना होगा। इस बारे में गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। यह कार्य 29 मई तक पूरा किया जाना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने भी 29 मई तक ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
हाल ही में सेक्टर-9 से 102 की तरफ जाने वाले अंडरपास को शुरू किया गया था, लेकिन इसमें कुछ आवश्यक मरम्मत कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्य किया जाना आवश्यक है। ट्रैफिक पुलिस की जारी एडवाइजरी के तहत सेक्टर-9 से सेक्टर-102 की तरफ जाने वाले अंडरपास को 22 मई से ही बंद कर दिया गया है। इस रूट पर 25 मई की शाम तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
इसके बाद सेक्टर-102 से सेक्टर-9 की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए यह रूट 25 मई की शाम 6 बजे से बंद किया जाएगा। इस तरफ मरम्मत का कार्य 29 मई की शाम 5 बजे तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य पूरा होते ही वाहनों का आवागमन पहले की तरह सुचारू रूप से किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर इस रूट पर जाने वाले लोगों को वैकल्पिक रूटों का इस्तेमाल करने के लिए कहा है ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।