दर्दनाक हादसा : पानी भरी बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 10:44 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : न्योली कलां गांव के एक ईंट-भट्ठे की झुग्गी में शनिवार शाम को बाल्टी के पानी में डूबने से मजदूर सतपाल के 22 महीने के बेटे गौतम की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने इस सम्बंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। राजस्थान के गांव ललाना का सतपाल न्योली कलां के एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है। वह पत्नी और 2 बच्चों के साथ ईंट-भट्ठे की झुग्गी में रहता है।

सतपाल और उसकी पत्नी शनिवार को दोपहर बाद खाना खा रहे थे और उनका 22 महीने का बेटा गौतम पास में खेल रहा था। सतपाल और उसकी पत्नी ने काफी देर तक गौतम न दिखने पर उसको ढूंढना शुरू कर दिया। दम्पती को बेटा बाल्टी में पानी के अंदर सिर के बल डूबा मिला। दम्पती ने बच्चे को निकालकर एक वाहन में सिविल अस्पताल में पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डाक्टरों की टीम ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static