Haryana: जींद में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे 2 डॉक्टरों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:08 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_05_385658639car.jpg)
जींद : हरियाणा के असंध-जींद मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि तीन डॉक्टर घायल हो गए। सभी डॉक्टर हिसार में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार असंध के पास पहुंची, अचानक एक नील गाय सामने आ गई। गाड़ी की नील गाय से सीधी टक्कर हुई और वह उछलकर कार की छत पर गिर गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस
हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार सभी डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने जब क्षतिग्रस्त कार देखी, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद डॉक्टर मोहित और डॉक्टर विजयपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)