महम रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 20 गोवंश, 17 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:21 PM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले के महम रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। रेल पटरी पर पार रही करीब 20 गायें अचानक ट्रेन की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि 17 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

घायल गायों को महम के गोरक्षा दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा। गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि रेलवे लाइन के आसपास गायों के कटने का यह तीसरा मामला है।

गायों को लाइन की तरफ भगा देते हैं किसान

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार किसान फसलों से नुकसान बचाने के लिए गायों को खेतों से हटाकर रेलवे लाइन की दिशा में भगा देते हैं, जिसके कारण वे पटरियों पर घूमती रहती हैं और हादसे का शिकार हो जाती हैं।

2 बार हो चुकी ऐसी घटना

ग्रामीणों ने प्रशासन और रेलवे विभाग से लाइन के आसपास सुरक्षा बाड़ लगाने और नियमित निगरानी की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे टाले जा सकें। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो महीने पहले भी इसी इलाके में दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static