पंजाबी गायक बब्बू मान का शो देखने गए इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, रोडवेज बस से नीचे गिरा
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:12 AM (IST)

कैथल: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव क्योड़क के पास एनआईआईएम यूनिवर्सिटी में मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान का शो देखने गए 17 वर्षीय इकलौते बेटे की रोडवेज बस से गिरने से मौत हो गई। युवक एनआईआईएम यूनिवर्सिटी का छात्र था।
मृतक किशोर को उसके पिता ने घर से निकलने से पहले बाइक पर साथ जाने की बात कही थी, लेकिन वह पिता के साथ जाने की बजाय रोडवेज बस से गया। मृतक किशोर वंश राठौड़ ने यूनिवर्सिटी के पास बस चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस चालक ने बस की गति धीमी तो की, लेकिन पूरी तरह से रोकी नहीं। इस कारण वह उतरने समय बस से गिर गया और सड़क पर सिर लगने से उसकी मौत हो गई।