गोहाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 04:54 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना जींद रोड पर एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। गांव बुटाना के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक चालक की मौके पर ही मोत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार बरोदा गांव निवासी 29 वर्षीय विक्की दिल्ली के निजी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शाम को बाइक पर दोस्तों से मिलने गांव बुटाना जा रहा था। रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हमें रात को इस हादसे की जानकारी दी थी।
गांव में पसरा सन्नाटा
परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई थे। विक्की छुटियों में अपने घर आया हुआ था। अचानक हुए हादसे के कारण गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)