संत श्री रविदास जयंती पर भक्तों को रेलवे का तोहफा, धुंध के कारण रद्द 7 ट्रेनें पहुंचाएंगी वाराणसी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 08:26 AM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): धुंध के कारण कुछ रेलगाडिय़ों के रद्दीकरण / आंशिक रद्दीकरण / फेरों में कमी को 29 फरवरी तक बढ़ाया गया था। इसमें से कुल 7 ट्रेनों के 11 फेरों को संत श्री रविदास जी के 643वीं जयंती समारोह, वाराणसी के अवसर पर संचालित किया जा रहा है। यह जानकारी अम्बाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने दी। 

संचालित रेलगाडिय़ां 
गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रैस 8 फरवरी को अम्बाला छावनी से और गाड़ी संख्या 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रैस 10 फरवरी को बरौनी से संचालित की जाएगी। 
इसी प्रकार 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल 6 व 8 फरवरी को अमृतसर से, 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 11 फरवरी को हावड़ा से, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रैस 5,6 व 7 फरवरी को जम्मूतवी से, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी 9 और 10 फरवरी को कोलकाता से व रेलगाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रैस 8 फरवरी को फिरोजपुर से संचालित किया जाएगा।

रूड़की-सहारनपुर स्टेशनों के बीच 3 घंटे का यातायात ब्लॉक
रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद-सहारनपुर सैक्शन पर रूड़की-सहारनपुर स्टेशनों के बीच रेलवे पुल पर  सुरक्षा गार्डर कोस्थापित किया जाएगा। इस कारण 5 से 8 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12.40 से 3.40 बजे तक 3 घंटे का यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कुछ रेलगाडिय़ां प्रभावित होंगी

मार्ग में रोक कर चलाई जाने वाली गाडिय़ां 
डिब्रूगढ़ से 4 फरवरी को चली गाड़ी संख्या 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस मार्ग में 85 मिनट रोकी जाएगी। इसी प्रकार पाटलिपुत्र से 5 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रैस को मार्ग में 100 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। हरिद्वार से 8 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रैस और 12053 हरिद्वार-अमृतसर जन शतबदी एक्सप्रैस को मार्ग में 35 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। 

बदले समय पर चलाई जाने वाली गाडिय़ां
बीकानेर से 5 और 7 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रैस को 140 मिनट देरी से बीकानेर से दोपहर 1.45 बजे चलाया जाएगा। अमृतसर से 8 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रैस को 150 मिनट देरी से अमृतसर से सुबह 8.25 बजे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 5 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रैस को 90 मिनट देरी से कटरा से सुबह 5.10 बजे चलाया जाएगा। अमृतसर से 7 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रैस को 90 मिनट देरी से अमृतसर से सुबह 11.00 बजे चलाया जाएगा। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 6 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 14612 श्री माता देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रैस को 60 मिनट देरी से कटरा से सुबह 6.40 बजे चलाया जाएगा।  जम्मू तवी से 5 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रैस को 60 मिनट देरी से जम्मूतवी से सुबह 8.25 बजे चलाया जाएगा। 

रद्द ट्रेनों की बढ़ाई समय अवधि
रेलगाड़ी संख्या 24888/24887 अम्बाला-ऋषिकेश एक्सप्रैस 19 फरवरी तक रद्द,14609 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रैस 19 फरवरी तक हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच रद्द रहेगी और हरिद्वार से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रैस हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच रद्द रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static