Train Cancelled: रेलवे स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ये खबर, हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:58 AM (IST)

हरियाणा डेस्कः सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है। उत्तर हरियाणा में फिलहाल इसका असर कम है, लेकिन आने वाले दिनों में कोहरे की तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अंबाला रेल मंडल और उत्तरी रेलवे ने सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा के लिए अग्रिम तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि कोहरे को देखते हुए रेलवे ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोहरा बढ़ने की स्थिति में परिचालन प्रभावित न हो, इसके लिए कई ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया है। साथ ही वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म और यात्रियों से जुड़ी अन्य सुविधाओं की भी पूरी जांच कर ली गई है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की सूची

  • 12207 काठगोदाम–जम्मूतवी (9 दिसंबर–24 फरवरी)
  • 12208 जम्मूतवी–काठगोदाम (7 दिसंबर–22 फरवरी)
  • 14003 मालदा–नई दिल्ली (6 दिसंबर–28 फरवरी)
  • 14523 बरौनी–अंबाला (4 दिसंबर–26 फरवरी)
  • 14605 ऋषिकेश–जम्मूतवी (8 दिसंबर–23 फरवरी)
  • 14615 लालकुंआ–अमृतसर (6 दिसंबर–28 फरवरी)

संचालन अवधि में कटौती

  • 22405/06 आनंद विहार–भागलपुर गरीबरथ: सप्ताह में 2 दिन
  • 13019/20 हरिद्वार–काठगोदाम: सप्ताह में 6 दिन
  • 11123/24 ग्वालियर–बरौनी: सप्ताह में 5 दिन
  • 12033/34 कानपुर–नई दिल्ली: सप्ताह में 4 दिन

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व आधिकारिक जानकारी अवश्य जांच लें और कोहरे के दौरान निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static