तेज तूफान के कारण सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग के बीचो-बीच गिरा पेड़, दोनों तरफ लगी वाहनों की लम्बी कतारें
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 02:35 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर में तेज तूफ़ान के साथ आई बारिश के कारण जेएमआईटी कॉलेज के पास सहारनपुर-कुरुक्षेत्र हाइवे पर एक पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिर गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग व बिजली विभाग की टीम की मदद से करीब एक घंटे बाद पेड़ को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु किया।
बड़ा हादसा होने से टला
गनीमत यह रही कि जिस समय यह पेड़ नीचे गिरा, उस वक्त सड़क पर कोई नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पेड़ गिरने के कारण सड़क के दोनों और कई किलोमीटर जाम लग गया।
तूफान के कारण सड़क पर गिरा पेड़
वहीं डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी पवन काम्बोज ने बताया कि तूफान के कारण पेड़ सड़क पर गिर गया था, जिसके बाद इसको हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)