पराली से भरी ट्राली पलटी, आसपास के दुकानदारों ने भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 10:06 AM (IST)

कलायत (कुलदीप) : कलायत के अति व्यस्त रोड कैंची चौक से मंटोर रोड पर सड़क पर बने गड्ढों के कारण पराली से भरी ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने से आसपास मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि कोई ट्राली की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

मटौर रोड़ पर मौजूद दुकानदार प्रमोद कांसल, सतीश सिंगला, सुरेश कुमार, भूषण, काला राम, गोगा, कृष्ण, प्रवीण, रोहतास आदि ने बताया कि लंबे समय से मटौर रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसके कारण अक्सर सामान से भरे साधनों को निकलने में भी परेशानी होती है। कई बार गड्ढों के कारण वाहनों का संतुलन बिगडऩे पर वाहन क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं और कई लोगों को चोटें भी आई हैं। लोक निर्माण विभाग के जे.ई. संजीव कुमार ने कहा कि मटौर रोड पर बने गड्ढों बारे उनके पास कोई सूचना नहीं है अगर सड़क पर गड्ढे बने हुए तो उन्हें जल्द ही भरवा दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static