Train Cancelled: हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 10 दिन तक रद्द रहेगी दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:57 PM (IST)

फरीदाबाद : हरियाणा के पलवल और फरीदाबाद से दिल्ली के लिए सफर करने वाले रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे विभाग ने पांच शटल ट्रेनों को 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है। यह फैसला दिल्ली डिवीजन के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया है। 

ट्रेनों का संचालन 7 जनवरी से 16 जनवरी तक रहेगा प्रभावित

बता दें कि तीन शटल ट्रेनें अपने गंतव्य स्थान तक सफर नहीं करेगी अर्थात इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर संचालित किया जाएगा। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों का संचालन 7 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगा। वहीं दूसरी ओर झांसी मंडल के संदलपुर आंतरी रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य चलने की वजह से फरीदाबाद सेक्शन से होकर आवागमन करने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 22 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा। 

रेलवे अधिकारी ने कहा कि शकूरबस्ती से चलकर पलवल जाने वाली ट्रेन नंबर 04408 शटल, 04410 शकूरबस्ती- पलवल शटल, 04445 पलवल- शकूरबस्ती शटल, 04915 बल्लभगढ़- शकूरबस्ती और 04421 पलवल- शकूरबस्ती शटल 7 से 16 जनवरी तक नई दिल्ली के आगे कैंसिल रहेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04437, पलवल- शकूरबस्ती शटल 120 मिनट तक ठहराव कर संचालित की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static