बस न आने की समस्या से परेशान छात्रों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन व सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 03:59 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : उपमंडल के गांव इंदाछोई सहित कई गांवों में बस समस्या को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा एसडीएम कार्यालय पंहुचकर डॉ चिनार चहल से मुलाक़ात की। इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी एसडीएम को दिया तथा मांग करते हुए कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह रोड जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

एसडीएम ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर उनकी रोडवेज महाप्रबंधक से बातचीत हुई है। समस्या का स्थाई हल किया जाएगा। प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि निजी बस चालक अपनी मनमानी करते हुए बस को ले जाते है जो बच्चे पास वाले होते है उन्हें बैठने नहीं दिया जाता जिसके चलते उन्होंने रोड जाम किया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static