हाईवोल्टेज तारों में उलझा ट्रक, ट्रांसफार्मर गिरने से पूरे क्षेत्र की बिजली हुई गुल
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 03:25 PM (IST)

टोहाना : टोहाना के भूना रोड पर लकड़ियों से भरे ट्रक ऊपर से गुजर रही हाई वॉल्टेज तारों में उलझ गया। तारों में खिंचाव होने से साथ खड़ा ट्रांसफॉर्मर पोल सहित नीचे गिर गया। जबकि कुछ देर बाद पीछे के दो-तीन पोल भी नीचे गिर गए और पूरे क्षेत्र की बिजली चली गई।
बताया जा रहा है कि तारें नीचे गिरने से जान माल का नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि वहां कोई नहीं था। ट्रक चालक भी बाल-बाल बच गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)