हाईवोल्टेज की लटकती तारों की चपेट में आया ट्रक, चालक जिंदा जला
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 10:25 AM (IST)

सोनीपत : बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक नीचे लटकती हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। जान बचाने की कोशिश में नीचे उतरने का प्रयास कर रहा चालक भी करंट की चपेट में आ गया और झुलसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले नागरिक अस्पताल भिजवाया व चालक के परिजनों को सूचित किया।
पंजाब में अमृतसर के वेरका गांव निवासी बलविंदर ने पुलिस को बताया कि उसके भाई सुखदेव सिंह (41) का ट्रक हाई वोल्टेज की लटक रही तार से टकरा गया जिससे ट्रक करंट की चपेट में आ गया और उसके टायरों में आग लग गई। सुखदेव ट्रक से नीचे उतरने लगा किंतु करंट से उसको भी आग लग गई व वह बुरी तरह से झुलस कर उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने सुखदेव की मौत का जिम्मेदार बिजली निगम के कर्मचारियों को बताया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जांच अधिकारी जसमेर ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर बिजली निगम के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।