Trump Residences Project:  ट्रम्प के 298 फ्लैट लॉन्चिंग के दिन ही बिके, 8 करोड़ से 15 करोड़ के बीच कीमत

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 08:23 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: गुरुग्राम के सेक्टर 69 में ट्रम्प रेजिडेंसेज प्रोजेक्ट के सभी 298 फ्लैट लॉन्च होने के दिन ही बिक गए। रिकॉर्ड 3,250 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई। यहां हर फ्लैट की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ के बीच है। ट्रम्प ब्रांड का गुरुग्राम में यह दूसरा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है। इसे ट्रिबेका डेवलपर्स और स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स ने मिलकर तैयार कर रहे हैं। दोनों भारत में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के लाइसेंसी पार्टनर हैं। यह प्रोजेक्ट दो 51 मंजिला टावरों में फैला है। 

इसका कुल निर्माण क्षेत्र 12 लाख वर्गफुट है। इस प्रोजेक्ट में 1,200 करोड़ रुपए निवेश किया गया है। यह प्रोजेक्ट पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे पहले 2018 में गुरुग्राम में ही ट्रम्प टावर्स लॉन्च हुआ था। वह भी पूरी तरह बिक चुका है।

 इस महीने के अंत तक उसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ट्रिबेका डेवलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता ने बताया कि गुरुग्राम के पहले ट्रम्प प्रोजेक्ट में 25-30% तक एनआरआई खरीदार शामिल थे। यह आंकड़ा इस प्राइस रेंज के प्रोजेक्ट्स में काफी ज्यादा माना जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static