सोनीपत में जवानों से वसूली करने वाला TTE सस्पेंड, जंग पर जा रहे थे सैनिक
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:50 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सफर कर रहे भारतीय सेना के जवानों से वसूली करने वाले TTE को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल भारत पाक तनाव के बीच इमरजेंसी कॉल पर बुलाए गए मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले विनोद कुमार दुबे, अग्निवीर जहीर खान, और उनका एक अन्य साथी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। वे मालवा एक्सप्रेस से ग्वालियर से जम्मू जा रहे थे तो ट्रेन में TTE ने वसूली और बदसलूकी की गई। इस शिकायत के आधार पर रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीटीई दिलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर 3 जवान पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच छुट्टियां बीच में छोड़कर ड्यूटी पर लौट रहे थे। तीनों जवान मालवा एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे, लेकिन भीड़ के कारण वे आरक्षित डिब्बे में चढ़ गए। जब ट्रेन सोनीपत के पास पहुंची तो टीटीई दिलजीत सिंह ने टिकट मांगा। जवानों ने अपना सेना का पहचान पत्र और जनरल टिकट दिखाया, लेकिन टीटीई ने उन्हें आरक्षित डिब्बे में यात्रा के लिए प्रति जवान 150 रुपये की रिश्वत लेते हुए जवानों से बदसलूकी करने का आरोप लगा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)