किसान आंदोलन पर फोगाट बहनों में छिड़ी जंग, विनेश ने इशारों में बबीता को दी बड़ी नसीहत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 06:10 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। आज आंदोलन का 20वां दिन हैं। अभी तक कोई हल इसका नहीं निकल पाया है। इस आंदोलन को लेकर सियासत भी पूरी तरह से गरमाई हुई है। विपक्षी दल सरकार पर हमलावर बने हुए हैं, वहीं इसी बीच किसान आंदोलन को लेकर फोगाट बहनें आमने सामने हो गई हैं। भाजपा नेत्री एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट और कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अकेली महिला रेशलर विनेश फोगाट में ट्विटर वार शुरु हो गया हैं। एक बहन जहां सरकार के समर्थन में हैं, तो वहीं दूसरी बहन किसानों के समर्थन में।
अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े टुकड़े गैंग ने हाईजैक कर लिया है।सभी किसान भाइयों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कृपया करके अपने घर वापिस लौट जाएं।माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी कभी भी किसान भाइयों का हक नहीं मरने देंगे।कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) December 14, 2020
बबीता फोगाट ने ट्वीट कर किसान आंदोलन को टुकड़े टुकड़े गैंग द्वारा हाईजैक करने सहित हरियाणा का पानी एसवाईएल को मिलने को लेकर पंजाब सरकार को घेरा था, वहीं मंगलवार को विनेश फोगाट ने ट्वीट कर नसीहत देते हुए कहा कि एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फील्ड में चला जाए। राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें।
SYL हरियाणा की जीवन रेखा है इसलिए पंजाब से अपील करती हूं हरियाणा के किसानों को उनके हिस्से का पानी जरूर दे।हरियाणा के किसान हितों का पंजाब को जरूर सोचना चाहिए।#सतलुज का फालतु #पानी कहीं भी जाये पर हरियाणा के किसान को नही देना ये कौन सी समझदारी है।#SYL_हरियाणा_के_किसानों_का_हक_है
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) December 14, 2020
सोमवार को बबीता ने पहले ट्वीट में कहा था कि अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े टुकड़े गैंग ने हाईजैक कर लिया है। सभी किसान भाइयों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कृपया करके अपने घर वापस लौट जाएं। प्रधानमंत्री कभी भी किसान भाइयों का हक नहीं मरने देंगे। कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते।
एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फ़ील्ड में चला जाए.. मेरा खिलाड़ियों, विशेषकर हरियाणा के खिलाड़ियों से अनुरोध है.. राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है.. (1/2)
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 15, 2020
वहीं दूसरा ट्वीट एसवाईएल को लेकर किया था, जिसमें कहा था कि एसवाईएल हरियाणा की जीवन रेखा है, इसलिए पंजाब से अपील करती हूं हरियाणा के किसानों को उनके हिस्से का पानी जरूर दें। हरियाणा के किसान हितों का पंजाब को जरूर सोचना चाहिए। सतलुज का फालतु पानी कहीं भी जाए पर हरियाणा के किसान को नहीं देना ये कौन सी समझदारी है।
उसी मान और सम्मान को बनाए रख़ें राजनीति में भी। उन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें जो खेलों के मैदान में एक खिलाड़ी को बनाने में हमेशा योगदान देते हैं..। 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 15, 2020
इस पर नसीहत देते हुए मंगलवार को विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा कि एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फील्ड में चला जाए। मेरा खिलाड़ियों, विशेषकर हरियाणा के खिलाड़ियों से अनुरोध है राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है, उसी मान और सम्मान को बनाए रखे राजनीति में भी। उन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें जो खेलों के मैदान में एक खिलाड़ी को बनाने में हमेशा योगदान देते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज