मां से मिलवाने के बहाने लूटी छात्रा की अस्मत, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 09:07 PM (IST)

कोसली (मोहिंदर भारती): रेवाड़ी जिले की रहने वाली एक बीए प्रथम वर्ष की छात्रा का बहला-फुसला कर दुष्कर्म करने के मामले में जाटूसाना पुलिस ने दो छात्रों को गिफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी की युवती जाटूसाना में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर नल्हड़ कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। कुछ दिन पहले उसकी जान-पहचान जाटूसाना स्थित आईटीआई में पढऩे वाले नाहड़ निवासी योगेश व मनोज से हो गई। एक रोज दोनों छात्रों ने छात्रा को उसकी मां से मिलवाने के बहाने उसे रेवाड़ी स्थित एक निजी होटल में ले गए।

इसके बाद दोनों छात्रों ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया और युवती को अकेला छोड़कर मौके से फरार हो गए। युवती ने घर जाकर आपबीती परिजनों को सुनाई। पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत जाटूसाना पुलिस ने 363, 366 व 376-डी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static