खेलते-खेलते तालाब में डूबा ढाई वर्षीय सर्बिन, नहीं बच सकी जान...प्रशासन पर घरवालों ने लगाए आरोप
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:52 AM (IST)
जींद: उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी में वीरवार को गांव के तालाब में डूबने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वीरवार को सरनाखेड़ी निवासी साहिल का ढाई साल का बेटा सर्बिन घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। गली के पास ही पानी का तालाब है। खेलते-खेलते सर्बिन तालाब के पास पहुंच गया और उसमे गिरकर डूब गया। बाद में ग्रामीणों ने बच्चे को तालाब में उतराता देखा तो उसे बाहर निकाला।
पिता साहिल ने बताया कि गांव में बने तालाब की चारदीवारी नहीं हुई है। इस कारण यह हादसा हुआ है। तालाब के पास कई मकान बने हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। यदि प्रशासन ने तालाब की चारदीवारी का निर्माण करवा दिया होता तो बच्चे की जान नहीं जाती। प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।