आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए दो काबू, 43 हजार नकदी सहित 15 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 03:34 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू किया है। पकड़े गए आरोपी प्रेम कुमार व दवेन्द्र कुमार सिरसा के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 43 हजार रुपए नकद, 1  लैपटॉप, 1 एलईडी सहित 15 मोबाइल बरामद कर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

थाना इंचार्ज जितेंदर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अनाज मंडी के बूथ नंबर-17 पर प्रेम कुमार व दवेंद्र कुमार आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खाईवाली कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर जा कर छापेमारी की और दोनों आरोपियों को काबू किया। आरोपियों के पास से  43 हजार रुपए नकद, 1 लैपटॉप, 1 एलईडी सहित 15 मोबाइल बरामद किए गए। 

जितेंदर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी व गैंबलिंग एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं जितेंदर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने एक अन्य व्यक्ति की जानकारी दी, जिसने इनको ऑनलाइन सट्टा के लिए आईडी उपलब्ध करवाई थी, उसे भी जल्दी काबू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shipra rana

Related News

static