बाल भवन से भागे दो दर्जन बच्चे विधायक के फार्म पर पहुंचे, सुनाई आपबीती(VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 04:30 PM (IST)
घरौंडा(विवेक राणा): मधुबन बाल भवन से दो दर्जन बच्चे स्टाफ की प्रताडऩा से परेशान होकर सोमवार रात्रि बाल भवन से भाग निकले। इस दौरान सभी बच्चे बाल भवन से निकलकर अपनी प्रताडऩा की आपबीती बताने के लिए सीधे घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण के कुटेल स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे। जिस समय बच्चे फार्म हाउस पर पहुंचे तो विधायक हरविंदर कल्याण संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। बाल भवन से भागे सभी बच्चों को फार्म पर आया देख कर विधायक ने तुरंत बैठक छोड़ दी और बच्चों के बीच बैठ गए।
इस दौरान बच्चों ने विधायक के बैठते ही रोना शुरू कर दिया और आरोप लगाते हुए कहा कि बाल भवन मधुबन में उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। वह अच्छे भोजन से तरस रहे हैं, इसके अलावा उनसे बाल भवन में तैनात स्टाफ द्वारा प्रताडऩा कर शारीरिक श्रम करवाया जा रहा है। जिसके चलते उनकी पढ़ाई नहीं हो पाती, और वे काम के चलते थक कर सो जाते हैं। इसके अलावा समय पर भोजन नहीं मिलता, यदि मिलता भी है तो वह रुखा-सूखा और बासी मिलता है।
इस दौरान विधायक ने मधुबन थाना को बच्चों के बाल भवन से निकल कर आने की सूचना दी, जिसके चलते मधुबन थाना से पुलिसकर्मी कल्याण फार्म हाउस पर पहुंचे। विधायक ने सभी बच्चों से बातचीत की और उनकी परेशानियों व समस्याओं को जाना। बाल भवन से भागकर कल्याण फार्म हाउस पर जाने वाले 24 बच्चे, 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष की आयु तक के थे। इसके तुरंत बाद विधायक हरविंदर कल्याण ने करनाल जिला उपायुक्त से मोबाइल पर बातचीत की और पूरी स्थिति से अवगत कराया व कहा कि बच्चों का इस तरह से बाल भवन से अंधेरे में निकल आना हैरानी जनक है।
इसके बाद विधायक हरविंदर कल्याण सभी दो दर्जन बच्चों को अपनी 4 गाडिय़ों में बैठा कर मधुबन बाल भवन लेकर गए जहां पर बाल भवन के इंचार्ज राज सिंह को सभी बच्चों को सौंपा और साथ ही फटकार लगाते हुए कहा कि आप जो कर रहे हो वह बच्चों की जुबानी व सुन चुके हैं। बच्चों की प्रताडऩा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान विधायक पूरी तरह से आग बबूला थे और जमकर बाल भवन के इंचार्ज और स्टॉफ पर बरसे।