न कुछ खाया न ही किसी से बात की, रातभर होटल के कमरे में बंद रहे दो दोस्त, सुबह पुलिस ने खोला दरवाजा तो उड़ गए होश(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 05:53 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दोस्तों ने एक होटल के कमरे के अंदर जहरीला पदार्थ सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतक गांव मदीना के रहने वाले थे। शवों के कमरे में पड़े होने की सूचना होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद मौके पर FSL टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए और शवों को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

PunjabKesari

पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जीटी रोड पर नई अनाजमंडी के पास रॉयल होटल है। जिसमें 20 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे दो युवकों ने कमरा लिया था। मृतकों की पहचान साहिल पुत्र राममेहर व अमन पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव मदीना, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया है। दोनों के शव कमरे के बेड पर पड़े हुए थे। एक मृतक अर्धनग्न अवस्था में था। दूसरे युवक ने कपड़े पहने हुए थे। वहीं, बेड के पास में ही फर्श पर उल्टी भी की हुई थी। बेड पर एक पानी की बोतल व कंबल भी पड़ा हुआ था।

PunjabKesari

कमरे में बंद थे दोनों, न फोन पर जवाब दिया और न खाना ऑर्डर किया

जानकारी देते हुए सेक्टर 29 थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रॉयल होटल संचालक सतीश ने उन्हें सूचना दी कि 20 अगस्त की शाम को दो युवकों ने कमरा लिया था। इसके बाद से वे कमरे में ही हैं। सुबह से उनको कई बार फोन कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिल रहा है। कमरा भी खटखटाया गया, लेकिन खोला नहीं है। न ही उन्होंने खाने के लिए कुछ ऑर्डर किया। कमरे के भीतर रखे इंटरकॉम टेलीफोन से भी जवाब नहीं मिला। सूचना के आधार पर थाने से जांच अधिकारी संतराम को मौके पर भेजा गया। इसके बाद कमरे को मास्टर की से खुलवाया गया। जिस दौरान देखा कि अंदर बेड पर दोनों युवकों की डेड बॉडी पड़ी हुई थी।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि मृतकों के पास सल्फास भी पड़ा था। मृतक अमन के परिजन गांव झट्‌टीपुर समालखा पानीपत में रहते हैं। यहां अमन के मामा भी रहते हैं। एक मामा विनोद हैं, जोकि बीमार रहते हैं। रविवार को ये मामा से मिलने आया था। फिर यहां साहिल भी आ गया। जिसके बाद दोनों उक्त होटल में आए। दोनों दोस्त थे। अमन पिछले करीब डेढ माह से पानीपत में ही रह रहा था। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static