उधार ने देने पर आपस में भिड़े दो गुट, आठ घायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 07:34 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के बीघड़ रोड़ पर डीएवी स्कूल के समीप आज दोपहर दो गुट आपस में भिड़ गए। झगड़े में दोनों ओर से 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि पैसे के लेन देन को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। अस्पताल में घायल करतार का आरोप है कि मारपीट के आरोपी उसकी दुकान से सामान लेने आए थे। सामान देने के बाद जब उसने पैसे मांगे तो आरोपी पैसे देने से मना करने लगे और सामान के पैसे उधार खाते में लिखने को कहा। 

उसके मना करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज किया और परिवारवालों को बुलाकर उससे मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static