रोहतक में बीच सड़क किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, बुलानी पड़ी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 07:14 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक शहर के सोनीपत स्टैंड पर दो किन्नर गुटों में जमकर हंगामा हुआ है। दो गुटों की हंगामें की वजह से रोड़ पर जाम के हालात पैदा हो गए। वहीं चौक पर मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ नहीं मानी। तभी डायल 112 पुलिस पहुंची और उन्हें आर्य नगर थाना में ले जाया गया।

रोहतक के विजयनगर की रहने वाली किन्नर परी ने बताया कि उसके गुरु ने बधाई मांगने के लिए उसे इलाका दिया हुआ है और वह उस इलाके में बधाई मांगने जाती है। तभी रुखसाना वहां बधाई मांगने के लिए आ जाती है। जिसनें लिंग परिवर्तन करवा रखा है। जब उसे रोका जाता है तो वह कुछ बदमाशों बुलाकर हमारे साथ मारपीट करती करने लगी। परी ने बताया कि उनका मामला कोर्ट में चला हुआ है जिसको लेकर आज कोर्ट में पेशी थी। 

PunjabKesari

किन्नर परी ने कहना है कि दो दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी उसी के चलते पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन कुछ युवक अभी भी फरार चल रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके साथ फिर कोई मारपीट ना हो जाए इसीलिए वह आर्य नगर थाना में पहुंची हैं। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static